आम आदमी पार्टी के लिए शुक्रवार खुशियों का दिन है। सुप्रीम कोर्ट ने आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को नियमित जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट का लिखित आदेश आने के बाद ही तिहाड़ जेल में सिसोदिया की जमानती दस्तावेज तैयार होंगे। लेकिन इतना तो तय है कि सिसोदिया अब जेल से बाहर आएंगे। सिसोदिया पर तमाम विपक्षी दल और खुद आप नेता अदालत के फैसले पर खुशी जता रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो अब अरविन्द केजरीवाल के भी बाहर आने की उम्मीद जताई है।
आप ने कहा- सिसोदिया पर फ़ैसला केंद्र की तानाशाही पर तमाचा, आतिशी रो पड़ीं
- देश
- |
- |
- 9 Aug, 2024
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी। अदालत ने निचली अदालतों पर तीखी टिप्पणियां की हैं। आम आदमी पार्टी में खुशी का माहौल है। आप के अलावा तमाम विपक्षी दलों ने इस फैसले का स्वागत किया है। इस खबर को अच्छी तरह समझने के लिए आप सत्य हिन्दी पर इससे पिछली रिपोर्ट पढ़ सकते हैं। अभी जानिए कि सुप्रीम फैसला आने के बाद क्या हो रहा है।
