जिस आफ़ताब ने श्रद्धा वालकर की हत्या की और क़रीब 35 टुकड़े कर उन्हें 18 दिन तक फेंकता रहा, उसकी मनोदशा कैसी थी? क्या वह जिस तरह के संबंधों में साथ आया था वैसा ही व्यवहार बाद में भी बना रहा? शव के टुकड़े करने की हद तक हैवानियत करने वाले शख्स का श्रद्धा के प्रति हत्या से कुछ महीने पहले का रवैया कैसा रहा था? अब इसी को लेकर श्रद्धा के क़रीबी दोस्तों ने खुलासा किया है।
श्रद्धा के दोस्तों से जानिए- आफताब की मनोदशा, कैसे जुल्म ढाता था
- देश
- |
- 16 Nov, 2022
आफ़ताब और श्रद्धा वालकर के संबंध तो ऐसे शुरू हुए कि घर-परिवार को छोड़ दिया था। लेकिन बाद में आफताब का रवैया कैसा रहा? किस तरह का व्यवहार करता था, जानिए श्रद्धा के दोस्तों की जुबानी।

श्रद्धा से अपनी बातचीत के आधार पर उनके दोस्तों ने कहा है कि आफताब के साथ उसके रिश्ते कई बार ख़राब हुए, वह उसके साथ मारपीट भी करता था। उन्होंने कहा है कि उसके शरीर पर कई बार मारपीट के घाव देखे थे, सिगरेट से जलने के निशान देखे थे। उनका कहना है कि यहाँ तक कि एक बार तो श्रद्धा ने कहा था कि उसके दोस्त उसे बचाने नहीं जाते तो वह उसको मार देता।