कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो मीडिया को चुनौती दे रहे हैं कि वो पीएम मोदी के खिलाफ कोई स्टोरी चलाकर दिखाए तो सही। उन्होंने यह तक कहा कि अगर मीडिया के पास स्टोरी नहीं है तो वो मोदी के खिलाफ खबर देंगे लेकिन मीडिया में हिम्मत नहीं है कि वो उस खबर को चलाकर दिखाए। लेकिन पवन खेड़ा ऐसा क्यों बोले, इसके पीछे की कहानी कुछ और है। तमाम टीवी चैनल दो दिनों से बाली (इंडोनेशिया) में चल रहे जी 20 सम्मेलन को लेकर पीएम मोदी का गुणगान कर रहे हैं। तमाम जरूरी मुद्दे टीवी चैनलों की बहस से गायब है। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने मोदी को बाली में मिल रहे सम्मान की तुलना पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह से कर दी। बीजेपी ने भी बयान जारी किए, लेकिन इस सत्य की पड़ताल जरूरी है कि अमित मालवीय और बीजेपी डॉ मनमोहन सिंह के बारे में जो कह रहे हैं, वो कितना सच है?
पवन खेड़ा की मीडिया को चुनौती और मोदी बनाम मनमोहन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
बाली जी 20 सम्मेलन में पीएम मोदी को मिल रहे सम्मान की तुलना पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह से किए जाने पर बीजेपी ने अतीत में झांकने का मौका दे दिया है। दूसरी तरफ कांग्रेस के पवन खेड़ा ने मीडिया को चुनौती दे दी है कि वो पीएम मोदी के खिलाफ कोई खबर चलाकर दिखाए। जानिए पूरी बहस क्या हैः
