श्रद्धा वालकर की अब 2020 की वाट्सऐप चैट सामने आई है जिससे पता चलता है कि उनके साथ काफी पहले से मारपीट होती रही थी। यह मारपीट हल्की-फुल्की भी नहीं थी। इसकी चोट इतनी गहरी थी कि वह कथित तौर पर बेड से भी उठ पाने में असमर्थ थी। वाट्सऐप चैट में लिखा था, 'बीपी लो है और मेरे शरीर में दर्द हो रहा है। मुझमें बिस्तर से उठने की ताक़त नहीं है।'
श्रद्धा की 2020 की वाट्सऐप चैट- चोट के निशान थे, 'उठ भी नहीं पा रही थी'
- देश
- |
- 18 Nov, 2022
श्रद्धा वालकर हत्याकांड में अब दो साल पहले की वाट्सऐप चैट और ऐसी तसवीर सामने आई है जिसमें मारपीट के निशान हैं। जानिए, क्या-क्या है उस वाट्सऐप चैट में।

यह वाट्सऐप चैट श्रद्धा की दो साल पहले दोस्तों और सहकर्मियों के साथ हुई थी। इंस्टाग्राम की भी कुछ चैट सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्टों में आई उन चैट से पता चलता है कि उन्हें एक बार उनके प्रेमी आफताब पूनावाला ने इतनी बुरी तरह पीटा था कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था। मीडिया रिपोर्टों में जाँच करने वाले अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि ये चैट तब की हैं जब वे मुंबई के पास अपने गृहनगर वसई में एक साथ रहते थे।