श्रद्धा वालकर की अब 2020 की वाट्सऐप चैट सामने आई है जिससे पता चलता है कि उनके साथ काफी पहले से मारपीट होती रही थी। यह मारपीट हल्की-फुल्की भी नहीं थी। इसकी चोट इतनी गहरी थी कि वह कथित तौर पर बेड से भी उठ पाने में असमर्थ थी। वाट्सऐप चैट में लिखा था, 'बीपी लो है और मेरे शरीर में दर्द हो रहा है। मुझमें बिस्तर से उठने की ताक़त नहीं है।'