श्रद्धा मर्डर केस में हत्या की वजह का सवाल अभी भी बना हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच की और अभी भी उसका सिलसिला जारी है लेकिन श्रद्धा वालकर के मर्डर की ठोस वजह सामने नहीं आ पा रही है। आरोपी आफताब पूनावाला और श्रद्धा के पुराने चैट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए प्राप्त सबूतों की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।