श्रद्धा मर्डर केस में हत्या की वजह का सवाल अभी भी बना हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच की और अभी भी उसका सिलसिला जारी है लेकिन श्रद्धा वालकर के मर्डर की ठोस वजह सामने नहीं आ पा रही है। आरोपी आफताब पूनावाला और श्रद्धा के पुराने चैट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए प्राप्त सबूतों की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
श्रद्धा मर्डर केसः हत्या की वजह पता लगाना सबसे बड़ा चैलेंज
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
आखिर श्रद्धा वालकर की हत्या आरोपी आफताब पूनावाला ने क्यों होगी, दिल्ली पुलिस के सामने इस समय वजह का पता लगाना सबसे बड़ी चुनौती है। अनगिनत थ्योरी, अनगिनत कड़ियां। सारी कड़ियां पिरोकर ही कोई ठोस बात सामने आएगी, लेकिन आफताब बहुत चालाकी से पुलिस को कई कहानियां सुना चुका है। जानिए इस चर्चित अपराध कथा के कुछ नए पहलूः
