श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस के सामने यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी आफताब पूनावाला ने खून के धब्बे और अन्य सबूत मिटाने के लिए हजारों लीटर पानी बहा दिया। जिस फ्लैट में श्रद्धा और आफताब रह रहे थे, उस फ्लैट के पानी का बिल पुलिस को मिला है। इस बीच पुलिस ने आज गुरुवार को आरोपी आफताब को साकेत कोर्ट में पेश किया और उसका रिमांड मांगा ताकि आगे की पूछताछ में कुछ और तथ्य सामने आ सकें।
श्रद्धा केस: आफताब ने सबूत मिटाने को हजारों लीटर पानी बहा दिया
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
श्रद्धा मर्डर केस में रोजाना खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस को पता चला है कि आफताब ने सबूत मिटाने के लिए हजारों लीटर पानी बहा दिया था। पुलिस को यह जानकारी और बिल पड़ोसियों से पूछताछ के बाद मिला। पुलिस ने गुरुवार को आफताब को साकेत कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड मांगा।
