बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के कई ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग साकार बिल्डर के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रहा है। साकार ग्रुप के प्रमोटर बिहार सरकार में मंत्री समीर महासेठ के रिश्तेदार बताए जाते हैं। समीर महासेठ बिहार सरकार में आरजेडी के कोटे से मंत्री हैं।
बिहार: उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी
- बिहार
- |
- 17 Nov, 2022
बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के कई ठिकानों पर गुरुवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। विपक्षी राजनीतिक दलों का कहना है कि मोदी सरकार विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग कर उन्हें निशाना बना रही है।

सीबीआई की लगातार छापेमारी
अगस्त में कथित रेलवे भर्ती घोटाले के मामले में आरजेडी के कई बड़े नेताओं के खिलाफ सीबीआई ने छापेमारी की थी। आरजेडी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह और सुबोध राय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के पटना और फैयाज़ अहमद के मधुबनी स्थित आवास पर जांच एजेंसी ने छापा मारा था। ये तीनों ही नेता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी हैं।
छापेमारी पर सवाल उठाते हुए आरजेडी ने कहा था कि केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।