श्रद्धा मर्डर केस में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान सामने आया है। न्यूज 18 के रिपोर्टर ने उनसे श्रद्धा के मामले में टिप्पणी मांगी तो इस तरह के अपराध के लिए कौशल किशोर ने पढ़ी-लिखी लड़कियों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। न्यूज 18 मंत्री के इस बयान को प्रमुखता से अपने चैनल पर चला रहा है। चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ने लिव इन रिलेशनशिप पर बैन लगाने की मांग की है। चैनल की रिपोर्ट में मंत्री के बयान को श्रद्धा वालकर की तौहीन बताया गया है।
श्रद्धा केसः मंत्री कौशल किशोर का बयान- शिक्षित लड़कियां जिम्मेदार
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
श्रद्धा मर्डर केस में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का विवादास्पद बयान सामने आया है। उनका कहना है कि पढ़ी लिखी पार्टियां इसके लिए जिम्मेदार हैं। मंत्री के बयान का विरोध शुरू हो गया है। उनका पूरा बयान और इससे जुड़े सवाल को इस रिपोर्ट से जानिएः
