ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अब एक नयी बहस छेड़ दी है। उन्होंने पूछा है कि आख़िर नव निर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में नयी मूर्ति क्यों लगाई जा रही है? उन्होंने पूछा है कि आख़िर रामलला विराजमान कहाँ गए जो खुद प्रकट हुए थे। इसके साथ ही शंकराचार्य ने कई सवाल खड़े किए हैं और श्री राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट से जवाब मांगा है।
रामलला विराजमान कहाँ गए, नयी मूर्ति क्यों: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
- देश
- |
- 18 Jan, 2024
राम मंदिर के अधूरे निर्माण को लेकर प्राण प्रतिष्ठा पर लगातार सवाल उठाते रहे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने अब रामलला विराजमान सहित कई बड़े सवाल खड़े किए हैं। क्या ट्रस्ट इन सवालों का जवाब देगा?

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद कई धार्मिक ग्रंथों का हवाला देकर 22 जनवरी को होने जा रहे इस कार्यक्रम को लेकर ट्रस्ट से पहले ही अनेकों सवाल पूछ चुके हैं। अब उन्होंने ट्रस्ट को ख़त लिखकर कई सवालों के जवाब मांगे हैं। शंकराचार्य की तरफ से लिखे गये पत्र में कहा गया है कि उन्हें समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है कि मंदिर के गर्भगृह में किसी नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, जबकि रामलला पहले से ही वहां पर मौजूद हैं।