भारत में कुछ दिनों में ही कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। यह इसलिए कि वैक्सीन की मंजूरी के रास्ते अब साफ़ नज़र आने लगे हैं। इसी महीने आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए जिन तीन वैक्सीन के लिए और आँकड़े माँगे गए थे उनमें से एक वैक्सीन को मंजूरी मिलने की संभावनाएँ तब बढ़ गईं जब ब्रिटेन में ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई। इस ख़बर के बाद एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी कहा है कि गिने-चुने दिनों में ही इस वैक्सीन को भारत में मंजूरी मिल सकती है।
भारत में गिने-चुने दिनों में कोरोना वैक्सीन हो जाएगी मंजूर!
- देश
- |
- 31 Dec, 2020
भारत में कुछ दिनों में ही कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। यह इसलिए कि वैक्सीन की मंजूरी के रास्ते अब साफ़ नज़र आने लगे हैं। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी ऐसा ही कहा है।

कोरोनो वायरस वैक्सीन के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आए आवेदनों पर बुधवार को सरकार द्वारा नियुक्त विशेषज्ञों के पैनल ने विचार-विमर्श किया। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि आँकड़ों का विश्लेषण जारी है और पैनल शुक्रवार को फिर से बैठक करेगा। एक बार जब विशेषज्ञ पैनल द्वारा वैक्सीन को हरी झंडी मिल जाएगी तो अंतिम मंजूरी के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया यानी डीसीजीआई में आवेदन भेजा जाएगा।