सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कृषि पैनल के सदस्य अनिल घनवत ने आज तीन कृषि क़ानूनों को निरस्त करने के प्रधानमंत्री मोदी के फ़ैसले की आलोचना की है। उन्होंने इस फ़ैसले को पीछे जाने वाला निर्णय बताया है क्योंकि प्रधानमंत्री ने 'किसानों की बेहतरी पर राजनीति को चुना'। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ चुनाव जीतने के लिए किया गया।
पीएम किसानों की बेहतरी नहीं, सिर्फ चुनाव जीतना चाहते हैं: सुप्रीम कोर्ट पैनल सदस्य
- देश
- |
- 19 Nov, 2021
तीन कृषि क़ानूनों को वापस लिए जाने की प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा पर अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त कृषि पैनल के सदस्य अनिल घनवत ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने क्यों कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ़ चुनाव में जीत चाहते हैं?

कमेटी के एक सदस्य अनिल घनवत शेतकारी संगठन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने सितंबर महीने में ही तीन कृषि क़ानूनों को लेकर किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की थी। उन्होंने इसके लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश को ख़त लिखा था। उन्होंने रिपोर्ट को जारी करने के साथ ही इसको सरकार को भेजने का भी आग्रह किया था। कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों व सरकार के बीच जारी गतिरोध को ख़त्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने इस साल की शुरुआत में ही कमेटी का गठन किया था। इस साल मार्च में कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी थी। कमेटी ने क्या सुझाव दिया है, यह अभी सामने नहीं आया है।