सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 23 जजों का तबादला करने की सिफारिश की है। जिनके तबादले की सिफारिश की गई है उनमें गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हेमंत एम प्रच्छक भी शामिल हैं। जस्टिस प्रच्छक का तबादला पटना हाईकोर्ट में किया जायेगा। उन्होंने हाल ही में आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
राहुल की सजा पर रोक नहीं लगाने वाले जज का तबादला
- देश
- |
- 11 Aug, 2023
गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हेमंत एम प्रच्छक उन जजों में शामिल हैं जिनका सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने स्थानांतरण किया है। जानिए, और किनका हुआ तबादला।

जस्टिस प्रच्छक के अलावा कॉलेजियम ने गुजरात उच्च न्यायालय से तीन अन्य न्यायाधीशों के स्थानांतरण की भी सिफारिश की है, जिनमें न्यायमूर्ति गीता गोपी शामिल हैं। इन्होंने मानहानि मामले में दोषसिद्धि के ख़िलाफ़ राहुल गांधी की अपील पर विचार करने से इनकार कर दिया था। तीन अगस्त की कॉलेजियम की बैठक में 9 जजों और 10 अगस्त की बैठक में 14 जजों के तबादले की सिफ़ारिश की गई है।