लगता है कि आरक्षण का विवाद संघ और बीजेपी का कभी पीछा नहीं छोड़ेगा। आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी बहस के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भी इस पर बयान आया है। उन्होंने रविवार को कहा कि संघ हमेशा आरक्षण के लिए खड़ा रहा है, जिसकी संविधान के तहत गारंटी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर एक वीडियो चलाया जा रहा है कि संघ आरक्षण के ख़िलाफ़ है जो कि पूरी तरह ग़लत और आधारहीन है। इसको खारिज करते हुए उन्होंने कहा है कि संघ हमेशा से आरक्षण के पक्ष में खड़ा रहा है। तो सवाल है कि जब वह इसका पक्षधर रहा है तो बार-बार सफाई देने की ज़रूरत क्यों पड़ती है? और समय-समय पर इसने आरक्षण पर किस तरह की बातें कही हैं?