तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी को दिल्ली पुलिस ने तलब किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार छेड़छाड़ किए गए अमित शाह के वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह कार्रवाई की। दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी को उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ पूछताछ के लिए 1 मई को बुलाया है।
अमित शाह वीडियो छेड़छाड़ केस में रेवंत रेड्डी को दिल्ली पुलिस का समन
- देश
- |
- |
- 29 Apr, 2024
देश के गृहमंत्री अमित शाह के आरक्षण पर आए वीडियो में कथित छेड़छाड़ को लेकर क्या तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं?

रिपोर्ट के अनुसार छेड़छाड़ किए गए वीडियो साझा करने वाले कुछ कांग्रेस नेताओं सहित पांच लोगों को भी दिल्ली पुलिस द्वारा तलब किया जाएगा। ये सभी तेलंगाना से हैं।