बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर आरएसएस से जुड़ी पत्रिका पांचजन्य ने कहा है कि अब देश विरोधी ताक़तें शीर्ष अदालत का इस्तेमाल औजार के रूप में कर रही हैं। पत्रिका ने इस पर संपादकीय तब लिखा है जब बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को साझा करने वाले सोशल मीडिया लिंक को हटाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस जारी किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट को औज़ार जैसा इस्तेमाल कर रहीं भारत विरोधी ताक़तें: पांचजन्य
- देश
- |
- 16 Feb, 2023
बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री विवाद के सामने आने के बाद जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया तो आरएसएस से जुड़ी पत्रिका ने अब 'देश विरोधी ताक़तों' को निशाना बनाया है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी इसको लेकर सख़्त टिप्पणी की है।

वह नोटिस जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की आलोचना करते हुए पांचजन्य ने कहा है कि शीर्ष अदालत का औजार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर का संपादकीय आयकर विभाग द्वारा बीबीसी के दिल्ली और मुंबई कार्यालयों में एक कथित सर्वेक्षण किए जाने से एक दिन पहले प्रकाशित किया गया था।