बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर आरएसएस से जुड़ी पत्रिका पांचजन्य ने कहा है कि अब देश विरोधी ताक़तें शीर्ष अदालत का इस्तेमाल औजार के रूप में कर रही हैं। पत्रिका ने इस पर संपादकीय तब लिखा है जब बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को साझा करने वाले सोशल मीडिया लिंक को हटाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस जारी किया गया है।