यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों और महंत राजू दास के बीच मारपीट को मौर्य ने मुद्दा बना दिया है। उन्होंने इसे पिछड़ों और दलितों के सम्मान से जोड़ दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बुधवार की घटना के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखी है जो खुद को ओबीसी नेता बताते हैं।
बीजेपी वाले मेरी हत्या की साजिश कर रहे हैंः स्वामी प्रसाद मौर्य
- उत्तर प्रदेश
- |
- 29 Mar, 2025
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कल बुधवार को होटल में महंत राजूदास और उनके समर्थकों के बीच मारपीट को ओबीसी बनाम सवर्ण मुद्दा बना दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी वाले मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं। यह सब तब से हो रहा है जब से मैंने राम चरित मानस की दलित और महिला विरोधी चौपाई की निन्दा की है।
