हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी की जांच रिपोर्ट में हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा है कि वो दलित नहीं थे। यह राज खुल न जाए, इसलिए उन्होंने खुदकुशी कर ली थी। जबकि पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि वो उन हालात की जांच करे, जिसने रोहित को खुदकुशी के लिए मजबूर किया। लेकिन पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट रोहित की जाति पर केंद्रित है। हाालंकि रोहित वेमुला दलित थे लेकिन पुलिस का सारा जोर इस बात पर रहा कि वो दलित नहीं थे।
रोहित वेमुला की चिट्ठीः आज भी कथित राष्ट्रवादियों पर तमाचा है वो पत्र
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमूला को कतिपय भाजपा-आरएसएस नेताओं के दबाव पर निकाला गया था। पुलिस ने उसकी जांच न करके रोहित वेमुला दलित नहीं थे, इस पर अपनी जांच रिपोर्ट दी है। इस मानसिकता को आसानी से रोहित वेमुला की उस चिट्ठी से समझा जा सकता है। रोहित वेमुला कितने काबिल थे, आप इस चिट्ठी को पढ़कर समझ सकते हैं। रोहित वेमुला की खुदकुशी को जिस तरह से फर्जी राष्ट्रवादी अब मुद्दा बना रहे हैं वो भयानक है। पढ़िए चिट्ठीः
