राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी रोहित जाखड़ ने ब्रजभूषण शरण सिंह के सबसे छोटे बेटे करण भूषण सिंह को भाजपा टिकट देने का विरोध करते हुए पार्टी और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा ने करण भूषण को यूपी के गोंडा जिले में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। आरएलडी में इस मुद्दे पर लगातार इस्तीफे सामने आ रहे हैं। सभी इस्तीफे जाट नेताओं के हैं जो आरएलडी के अलावा जाट संगठनों से भी जुड़े हुए हैं।