केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कथित लैंड फॉर जॉब या रेलवे भर्ती घोटाले के मामले में मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को मंजूरी दे दी है। बीते साल सीबीआई ने इस कथित घोटाले के मामले में एफआईआर दर्ज की थी और अक्टूबर में अदालत में चार्जशीट दायर की थी। चार्जशीट में कुल 16 लोगों के नाम थे।
लैंड फॉर जॉब घोटाला: लालू यादव के खिलाफ चलेगा मुकदमा
- देश
- |
- 14 Jan, 2023
यह मामला तब का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि उस वक्त कई उम्मीदवारों को जमीन के बदले नौकरियां दी गई थीं। क्या है यह पूरा मामला?

चार्जशीट में लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव का भी नाम शामिल है।
बीते साल जुलाई में सीबीआई ने इस मामले में लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को भी गिरफ्तार कर लिया था।