अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान को आवंटित बंगले से जिस तरह चिराग पासवान को बेदखल होना पड़ा है उसी तरह से अब एक बीजेपी नेता को भी बेदखल किए जाने की ख़बर है। रिपोर्ट है कि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को 27, सफदरजंग रोड से बेदखल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कहा जा रहा है कि यह बंगला अब कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आवंटित किया गया है।