5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने वीडियो संदेश जारी कर अपनी बात कही है। आडवाणी ही वह नेता हैं, जिन्हें राम मंदिर आंदोलन को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है।
राम मंदिर निर्माण: भूमि पूजन से पहले आडवाणी का संदेश, बोले- सपना पूरा हो रहा है
- देश
- |
- 4 Aug, 2020
5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने वीडियो संदेश जारी कर अपनी बात कही है।

92 वर्ष के आडवाणी ने मंगलवार शाम को अपने संदेश में कहा, ‘जीवन के कुछ सपने पूरे होने में बहुत समय लेते हैं। लेकिन जब वे चरितार्थ होते हैं तो लगता है कि प्रतीक्षा सार्थक हुई। ऐसा ही एक सपना जो मेरे हृदय के समीप है, अब पूरा हो रहा है।’
आडवाणी ने कहा, ‘अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम मंदिर का भूमि पूजन हो रहा है। निश्चय ही यह केवल मेरे लिए ही नहीं, समस्त भारतीय समुदाय के लिए एतिहासिक क्षण है और भावपूर्ण भी।’