चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को राज्यसभा में बयान दिया है। सिंह ने कहा कि युद्ध की शुरुआत तो हमारे हाथ में होती है लेकिन उसका अंत हमारे हाथ में नहीं होता। उन्होंने कहा कि हम देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे और ना ही हम किसी का मस्तक झुकाना चाहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने लोकसभा में भी अपनी बात रखी थी।