चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को राज्यसभा में बयान दिया है। सिंह ने कहा कि युद्ध की शुरुआत तो हमारे हाथ में होती है लेकिन उसका अंत हमारे हाथ में नहीं होता। उन्होंने कहा कि हम देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे और ना ही हम किसी का मस्तक झुकाना चाहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने लोकसभा में भी अपनी बात रखी थी।
चीन ने एलएसी पर गोला-बारूद जमा किया, भारत की भी तैयारी पूरी: राजनाथ सिंह
- देश
- |
- 19 Oct, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी को भी सीमा की रक्षा के प्रति हमारे संकल्पों पर शक नहीं होना चाहिए।

‘चीन ने की भड़काने वाली कार्रवाई’
राजनाथ सिंह ने कहा, ‘हम मौजूदा हालात का बातचीत के जरिये समाधान चाहते हैं। इसलिए हम चीन के साथ सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत कर रहे हैं। चीन की कथनी और करनी में अंतर है और बातचीत के बीच ही उसके द्वारा 29-30 अगस्त की रात को भड़काने वाली कार्रवाई की गई।’ उन्होंने कहा कि चीन द्वारा यथास्थिति को बदलने का प्रयास किया गया लेकिन भारतीय जवानों ने इसे विफल कर दिया।