लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने और तेलंगाना से झारखंड के लिए विशेष ट्रेन चलने की ख़बर आने के बाद अब सरकार ने कहा है कि वह आप्रवासी मज़दूरों, छात्रों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपने राज्यों में घर लौटने के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगी। रेलवे के अनुसार, शहरों में फँसे लोगों को उनके घर भेजने के लिए 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें चलाई जाएँगी। ट्रेनों पर उन्हें ही जाने की इजाजत दी जाएगी जिन्हें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं होंगे। ट्रेनों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा।
लॉकडाउन में फँसे लोगों को अपने घर जाने के लिए शुरू की गईं श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
- देश
- |
- |
- 1 May, 2020
लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने की ख़बर आने के बाद अब सरकार ने शुक्रवार को कहा है कि यह अब आप्रवासी मज़दूरों, छात्रों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपने राज्यों में घर लौटने के लिए विशेष ट्रेनें चलाएगी।

अब तक छह ऐसी ट्रेनों की घोषणा कर दी गई है। इसमें तेलंगाना के लिंगापल्ली से झारखंड के हटिया के बीच, केरल के अलुवा से ओडिशा के भुवनेश्वर, महाराष्ट्र के नाशिक से यूपी के लखनऊ, नाशिक से मध्य प्रदेश के भोपाल, राजस्थान के जयपुर से बिहार के पटना और राजस्थान के कोटा से हटिया के बीच विशेष ट्रेनें शामिल हैं।