भारी बर्फबारी के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांंधी ने आज सोमवार दोपहर को श्रीनगर में एक जनसमूह को संबोधित किया। शेरे कश्मीर स्टेडियम में सभा को भारत जोड़ा यात्रा के समापन के मौके पर आयोजित किया गया था।  बर्फ पड़ती रही और राहुल बोलते रहे। बेंगुलुरु जैसा दृश्य था, जब वहां बारिश हो रही थी और राहुल भीड़ को संबोधित करते रहे। आज सोमवार को लोगों की वो मुराद भी पूरी हो गई जो राहुल गांधी को सफेद टीशर्ट न पहनने की सलाह देते रहे थे। राहुल ने आज फिरन पहन रखी थी, जो कश्मीरियों का जानामाना लिबास है। उनके सिर पर कश्मीरी टोपी भी थी। राहुल आज के भाषण में भी नफरत मिटाने और मोहब्बत की दुकान खोलते नजर आए। सोमवार को कांग्रेस की रैली में दो और नजारे नजर आए। पहले तो प्रियंका और राहुल को एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते देखा गया। फिर राहुल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संभाले हुए नजर आए।