पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को एक मसजिद में हुए विस्फोट में कम से कम 83 लोगों की मौत हो गई और 100 अन्य घायल हो गए। यह धमाका दोपहर क़रीब 1.40 बजे तब हुआ जब ज़ुहर की नमाज अदा की जा रही थी। विस्फोट के प्रभाव से मसजिद का एक हिस्सा ढह गया।
पाक के पेशावर में मसजिद धमाके में 83 की मौत, 100 घायल
- दुनिया
- |
- |
- 30 Jan, 2023
पाकिस्तान के पेशावर शहर में आज एक मसजिद को निशाना बनाया गया। बम धमाके में बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। जानिए अधिकारियों का क्या कहना है।

पाकिस्तान के अंग्रेजी अख़बार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार लेडी रीडिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने कहा है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। अख़बार ने ख़बर दी है कि पुलिस, सेना और बम निरोधक दस्ते के कर्मी मसजिद के अंदर पहुँचे।