नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मोनोपली बचाओ सिंडिकेट नाम से नया वीडियो जारी किया। वीडियो में बताया गया है कि मोदी सरकार में किस तरह अडानी के 'एकाधिकार' बिजनेस को बचाने वाला सिंडिकेट मोदी सरकार में सक्रिय है।
राहुल गांधी का फिर तीखा वीडियो- अडानी समूह के एकाधिकार बिजनेस पर हमला
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को फिर एक तीखा वीडियो डाला है। ताजा वीडियो में राहुल गांधी और पवन खेड़ा ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अडानी समूह के एकाधिकार कारोबार पर सवाल उठाया है। यानी मोदी सरकार में सारा बिजनेस सिर्फ अडानी समूह को ही क्यों मिल रहा है। राहुल आमतौर पर दो दिनों से ऐसे वीडियो रात में डाल रहे थे, लेकिन शायद त्यौहार की वजह से मंगलवार सुबह को वीडियो जारी किया। इस रिपोर्ट के साथ ताजा और पिछले दो वीडियो भी देखेंः
