कांग्रेस ने किसानों की फ़सलों के लिए एमएसपी की क़ानूनी गारंटी देने का वादा किया है। इसने कहा है कि यह क़ानूनी गारंटी हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार एमएसपी देने की होगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार आती है तो उनकी पार्टी इसको लागू करेगी और यह उसकी पहली गारंटी होगी।