पेगासस स्पाइवेयर मामले में सुप्रीम कोर्ट के आज के फ़ैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कई सवाल दागे। उन्होंने कहा कि पेगासस भारतीय लोकतंत्र को कुचलने का एक प्रयास है। राहुल ने सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का स्वागत किया और कहा कि यह एक बड़ा क़दम है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को देखेगा। अदालत ने आज ही इस पर एक फ़ैसले में कहा है कि इस मामले की जाँच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। अदालत ने कमेटी से कहा है कि वह मामले की तेज़ी से जाँच करे। अदालत दो महीने बाद फिर से इस मामले में सुनवाई करेगी।