पेगासस स्पाइवेयर मामले में सुप्रीम कोर्ट के आज के फ़ैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कई सवाल दागे। उन्होंने कहा कि पेगासस भारतीय लोकतंत्र को कुचलने का एक प्रयास है। राहुल ने सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले का स्वागत किया और कहा कि यह एक बड़ा क़दम है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को देखेगा। अदालत ने आज ही इस पर एक फ़ैसले में कहा है कि इस मामले की जाँच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है। अदालत ने कमेटी से कहा है कि वह मामले की तेज़ी से जाँच करे। अदालत दो महीने बाद फिर से इस मामले में सुनवाई करेगी।
पेगासस भारतीय लोकतंत्र को कुचलने का एक प्रयास, मंजूरी किसने दी: राहुल
- देश
- |
- 27 Oct, 2021
पेगासस स्पाइवेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर मोदी सरकार से तीन सवाल पूछे हैं। जानिए उन्होंने क्या-क्या आरोप लगाए।

कोर्ट के इस फ़ैसले के बाद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। उन्होंने कहा कि पेगासस मामले में विपक्ष "सही" है क्योंकि न्यायाधीशों ने उन बिंदुओं को रखा है जिनको विपक्ष रखता रहा था।