अडानी समूह पर राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर से बड़ा हमला तब किया जब आज ही समूह में कथित गड़बड़ी की रिपोर्ट सामने आई। विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक में शामिल होने मुंबई पहुँचे राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह सरकार अडानी समूह की जाँच क्यों नहीं करा रही है। कांग्रेस नेता ने ओसीसीआरपी रिपोर्ट को लेकर अडानी समूह पर निशाना साधा और गौतम अडानी के भाई विनोद अडानी की भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंडनबर्ग रिसर्च के मामले में जो जाँच चल रही है उसकी 'जिस सज्जन ने (सेबी में) जांच की है, वह अडानी के कर्मचारी हैं'।