नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक विस्तृत पोस्ट में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अपने "अरबपति मित्रों" के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ कर दिए हैं, जबकि देश का बैंकिंग सेक्टर संकट में डूबता जा रहा है। उन्होंने इसे "क्रोनी कैपिटलिज्म" (आवारा पूंजीवाद) का उदाहरण बताते हुए कहा कि इसका सबसे बड़ा नुकसान बैंकिंग सेक्टर के जूनियर कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है।
राहुल गांधी का बैंकिंग सेक्टर को लेकर सरकार पर बार-बार हमला क्यों
- देश
- |
- |
- 29 Mar, 2025
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ करने का आरोप लगाया है, जिससे भारत का बैंकिंग क्षेत्र संकट में फंस गया है। राहुल का कहना है कि इसका खामियाजा जूनियर बैंक कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। जानिए क्या है इस मामले की असलियतः
