नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ करने का आरोप लगाया है, जिससे भारत का बैंकिंग क्षेत्र संकट में फंस गया है। राहुल का कहना है कि इसका खामियाजा जूनियर बैंक कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। जानिए क्या है इस मामले की असलियतः
भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़े बैंक डिफॉल्टर्स को लेकर 8 जून को नियम बदल दिए। उन्हें फिर से लोन लेने और शेयर मार्केट में काम करने की छूट दे दी। पुराने लोन बट्टेखाते में डाले जा रहे हैं। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं।