कृषि विधेयकों को लेकर सरकार और विपक्ष में तलवारें खिंच गई हैं। विपक्ष ने सरकार से साफ कह दिया है कि जब तक 8 सांसदों का निलंबन वापस नहीं लिया जाता है, वह सत्र का बहिष्कार करेगा। राज्यसभा में विपक्ष के नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने मंगलवार को यह बात कही।
विपक्ष अड़ा, कहा- सांसदों का निलंबन वापस हो, दिया धरना
- देश
- |
- 22 Sep, 2020
कृषि विधेयकों का पुरजोर विरोध कर रहे विपक्षी दलों के 8 सांसदों ने सोमवार रात को संसद के लॉन में ही धरना दिया।

शून्यकाल के दौरान ग़ुलाम नबी आज़ाद ने यह मांग भी रखी कि सरकार जो विधेयक ला रही है, उसमें इस बात को तय किया जाना चाहिए कि निजी क्षेत्र के कारोबारी सरकार द्वारा निर्धारित किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम पर अनाज की ख़रीद न कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार से यह मांग भी कि कि स्वामीनाथन फ़ॉर्मूले के अनुसार एमएसपी को समय-समय पर बदला जाना चाहिए।