यूजीसी ने तमाम हायर एजुकेशन वाली संस्थाओं में बिना पीएचडी चार साल के लिए प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, आईआईटी, आईआईएम तक शामिल हैं। बस, इसके लिए एक ही शर्त है कि जिस संस्थान में ऐसे प्रोफेसर रखे जाएंगे, उस संस्थान की नजर में वो अपने विषय का विशिष्ट एक्सपर्ट हो।
ठेके पर 'प्रोफेसर वीर', यूनिवर्सिटीज में बिना पीएचडी सीधे भर्ती
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यूजीसी ने देश की हायर एजुकेशन वाली संस्थाओं में ऐसे प्रोफेसरों की भर्ती का रास्ता चार साल के लिए साफ कर दिया है, जिनके पास पीएचडी की डिग्री नहीं है। उसके लिए न्यूनतम शर्त यह है कि वो शख्स अपने विषय का एक्सपर्ट होना चाहिए। प्रोफेसरों की यह भर्ती ठीक उन्हीं अग्निवीरों के पैटर्न पर आधारित है जिन्हें सेना में चार साल की भर्ती के बाद रिटायर कर दिया जाएगा।
