लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ाये जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। वीडियो कॉन्फ़्रेन्सिंग के दौरान प्रधानमंत्री और कुछ मुख्यमंत्रियों ने मास्क पहना हुआ था।
कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मोदी को दिया लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव
- देश
- |
- 11 Apr, 2020
लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ाये जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों से बातचीत की।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं आप सभी के संपर्क में हूं। अगर कोई ज़रूरी बात है, तो हम फ़ोन पर बात कर सकते हैं। मैं आपके लिये 24x7 उपलब्ध हूं।’
बातचीत के दौरान दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने का सुझाव दिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से कहा कि वह कोरोना वायरस के इलाज के लिये राज्यों को धन उपलब्ध कराये।