जेएनयू में बर्बरता हुई, नक़ाबपोश गुंडे 3 घंटे तक कहर मचाते रहे, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को बेरहमी से पीटते रहे और फिर वहां से आसानी से चले भी गए। सोशल मीडिया के सहारे इस बर्बरता के वीडियो दुनिया भर तक पहुंचे हैं। भारतीय मीडिया की ही तरह विदेशी मीडिया ने भी इसे कवर किया है। लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर भी एतराज जताया है। ब्रिटेन के एक अख़बार ‘फ़ाइनेंशियल टाइम्स’ ने जेएनयू में घुसे इन नक़ाबपोशों को ‘राष्ट्रवादी’ कहकर तंज कसा तो केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर अख़बार पर बरस पड़े। ‘फ़ाइनेंशियल टाइम्स’ ने रविवार रात को जेएनयू में हुए हमले की ख़बर इस हेडिंग के साथ लिखी थी- ‘दिल्ली की सेक्युलर यूनिवर्सिटी में राष्ट्रवादियों की भीड़ ने हिंसा की।’