लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। मोदी सरकार विश्वास मत जीत गई है। इसके साथ ही सदन स्थगित कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के बीच हंगामा हुआ और विपक्ष ने वाकआउट कर दिया था। वैसे, विपक्ष ने कहा था कि वह संख्या के लिए यह प्रस्ताव नहीं लाया है, बल्कि मणिपुर हिंसा पर चर्चा चाहता है और प्रधानमंत्री मोदी को बयान देने के लिए मजबूर करना चाहता है। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर के लोगों को आश्वासन दिया कि यह देश उनके साथ है। पीएम ने कहा, 'मैं मणिपुर के लोगों से आग्रह पूर्वक कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है। वहां फिर से शांति की स्थापना होगी। अकेले मणिपुर के लिए चर्चा करने हेतु गृहमंत्री जी ने चिट्ठी लिखी। लेकिन इनमें (विपक्ष) साहस नहीं था, इरादा नहीं था और पेट में पाप था। दर्द पेट में हो रहा था और फोड़ रहे थे सिर। ये इसी का परिणाम था।'