प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने सोमवार को नए संसद भवन की छत पर लगे अशोक स्तंभ का अनावरण किया। यह अशोक स्तंभ 6.5 मीटर ऊंचा है और कांसे का बना हुआ है। इसका वजन लगभग 9500 किलो है। इसे सपोर्ट देने के लिए स्टील का एक ढांचा भी बनाया गया है जिसका वजन 6500 किलो है।
नए संसद भवन पर लगा अशोक स्तंभ, ओवैसी ने पीएम मोदी पर उठाए सवाल
- देश
- |
- |
- 11 Jul, 2022
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नया संसद भवन भी बनाया जा रहा है। यह संसद भवन कब तक पूरा होगा?

बता दें कि नए संसद का निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी इस मौके पर मौजूद रहे।
एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने कहा है कि संविधान संसद, सरकार और न्यायपालिका की शक्तियों का बंटवारा करता है। सरकार का मुखिया होने के नाते प्रधानमंत्री को संसद भवन के ऊपर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण नहीं करना चाहिए था।