लखीमपुर खीरी की एक स्थानीय अदालत ने ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ज़ुबैर के खिलाफ बीते साल लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी पुलिस स्टेशन में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे में आरोप लगाया गया था कि ज़ुबैर ने दो समूहों के बीच नफरत फैलाने का काम किया है।