श्रीलंका के राष्ट्रपति द्वारा अपने सरकारी आवास से भागने के दौरान छोड़े गए लाखों रुपये का कैश सोमवार को अदालत को सौंप दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने ये पैसे राष्ट्रपति भवन पर कब्जे के बाद पाए थे। कोई नहीं जानता कि यह पैसा किसी डील से मिली रकम है या फिर सरकारी पैसा है। राजपक्षे पर मुकदमा चलाकर कोर्ट उनसे इस रकम के बारे में पूछ सकती है। वहां की अदालत कितनी स्वतंत्र है, उसका पता भी इस तरह के आदेश से चल जाएगा।