कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी ने नया समन जारी किया है। इसमें उन्हें 21 जुलाई को जांच एजेंसी के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया है। इससे पहले भी ईडी ने सोनिया गांधी को समन किया था लेकिन कोरोना होने और उसके बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती होने के चलते वह ईडी के सामने पेश नहीं हो पाई थीं। कुछ दिनों बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।
नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया को ईडी ने 21 जुलाई को बुलाया
- देश
- |
- |
- 11 Jul, 2022
क्या ईडी के द्वारा पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के नेता एकबार फिर सड़कों पर उतरेंगे। राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश भर में जोरदार प्रदर्शन किया था।

सोनिया और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में हुई कथित गड़बड़ियों के लिए ईडी की ओर से समन भेजा गया था।
हालांकि उनके बेटे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ईडी के सामने पेश हुए थे और उनसे कई दिन तक जांच एजेंसी के अफसरों ने पूछताछ की थी।