कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी ने नया समन जारी किया है। इसमें उन्हें 21 जुलाई को जांच एजेंसी के सामने हाजिर होने के लिए कहा गया है। इससे पहले भी ईडी ने सोनिया गांधी को समन किया था लेकिन कोरोना होने और उसके बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती होने के चलते वह ईडी के सामने पेश नहीं हो पाई थीं। कुछ दिनों बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।