प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार सुबह जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हुए। दक्षिण अफ्रीका की यात्रा से पहले अपने बयान में मोदी ने कहा कि वह जोहान्सबर्ग में विश्व के कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने को उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। पीएम के साथ कुछ कारोबारी भी विदेश जा रहे हैं।
मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन अपने सदस्यों को सहयोग के भविष्य के क्षेत्रों की पहचान करने और संस्थागत विकास की समीक्षा करने का उपयोगी अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स विभिन्न क्षेत्रों में एक मजबूत सहयोग का एजेंडा अपना रहा है।
उन्होंने कहा, "हम मानते हैं कि ब्रिक्स विकास की जरूरतों और बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार सहित पूरी दुनिया की चिंता के मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श करने का एक मंच बन गया है।" उन्होंने कहा, "मैं जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने के लिए भी उत्सुक हूं।"
मोदी ने कहा, “मैं दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूं।”
मोदी ने कहा कि ग्रीस के प्रधान मंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर वह 25 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका से एथेंस (ग्रीस) की यात्रा करेंगे। यह इस प्राचीन भूमि की मेरी पहली यात्रा होगी। मुझे 40 वर्षों के बाद ग्रीस की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने का सम्मान प्राप्त है।
Prime Minister @narendramodi departs for his visit to South Africa 🇿🇦 to attend the 15th #BRICSSummit2023.
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) August 22, 2023
Further after his visit to South Africa, PM Modi will pay an official visit to Greece 🇬🇷 on 25 August 2023. #PMModiInSouthAfrica#PMModiInGreece pic.twitter.com/l4rXIFc0YM
उन्होंने कहा, हमारी दोनों सभ्यताओं के बीच संपर्क दो सहस्राब्दियों से पुराना है और आधुनिक समय में, हमारे संबंध लोकतंत्र, कानून के शासन और बहुलवाद के साझा मूल्यों से मजबूत हुए हैं। व्यापार और निवेश, रक्षा और सांस्कृतिक तथा लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग हमारे दोनों देशों को करीब ला रहा है।
बता दें कि ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका की विश्व अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है। शिखर सम्मेलन 22-24 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। यह मोदी की दक्षिण अफ्रीका की तीसरी यात्रा होगी और यह यात्रा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनयिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।
अपनी राय बतायें