प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार सुबह जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हुए। दक्षिण अफ्रीका की यात्रा से पहले अपने बयान में मोदी ने कहा कि वह जोहान्सबर्ग में विश्व के कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने को उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। पीएम के साथ कुछ कारोबारी भी विदेश जा रहे हैं।
पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए जोहान्सबर्ग रवाना
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को जोहांसबर्ग के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर उन्होंने बयान भी जारी किया है।
