प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को गुरुवार को जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स नेताओं की मीडिया ब्रीफिंग से पहले संक्षिप्त बातचीत करते देखा गया। मोदी और शी ब्रिक्स के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीकी शहर जोहान्सबर्ग में हैं। ब्रिक्स नेताओं के वीडियो फुटेज में मोदी और शी के बीच थोड़ी बातचीत होती दिखी। इस पर किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई।