जापान ने गुरुवार से फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट का रेडियो एक्टिव पानी प्रशांत महासागर में छोड़ना शुरू कर दिया है। 

जापान के इस कदम पर चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई पड़ोसी देशों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जापान के पास करीब 133 करोड़ लीटर रेडियो एक्टिव पानी जमा है जिसे 30 वर्षों में समुंद्र में छोड़े जाने की योजना है।