कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ने के बीच पूरे देश भर में अब लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। अब पहले से ज़्यादा सख़्ती बरती जाएगी। यानी घर से बाहर निकलने पर अब और ज़्यादा पाबंदी होगी। हालाँकि 20 अप्रैल के बाद इसमें ढील दी जा सकती है, लेकिन स्थिति सुधरी तभी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की। लॉकडाउन बढ़ाए जाने की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी और इसमें कोई अप्रत्याशित बात नहीं हुई। हालाँकि, इसके साथ माना जा रहा था कि प्रधानमंत्री ग़रीबों और मज़दूरों के लिए कोई आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बात के भी कयास लगाए जा रहे थे कि देश को कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन क्षेत्र में बाँटा जाएगा और इसके अनुसार ही लॉकडाउन की योजना बनाई जाएगी, लेकिन प्रधानमंत्री ने इस पर भी कुछ नहीं कहा।