प्रधानमंत्री की सात सलाह
- अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
- लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
- अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय की सलाह का पालन करें।
- संक्रमण रोकने के लिए 'आरोग्य सेतु' मोबाइल एप डाउनलोड करें।
- जितना हो सके उतने ग़रीब परिवार की देखरेख करें।
- अपने व्यवसाय में काम करने वाले लोगों को नौकरी से न निकालें।
- कोरोना की लड़ाई में लगे सभी लोगों का आदर और सम्मान करें।
प्रधानमंत्री ने कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में सरकार के प्रयासों की तारीफ़ की और कहा कि जब 550 केस थे तभी भारत ने 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा कि भारत ने समस्या बढ़ने का इंतज़ार नहीं किया और समय पर लॉकडाउन किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत में समस्या दिखते ही तेज़ी से फ़ैसले लिए गए, जब एक भी मामला नहीं था तब भारत ने एयरपोर्ट पर फौरन स्क्रीनिंग शुरू की।
बता दें कि 24 मार्च को घोषित किए गए 21 दिन के लॉकडाउन की मियाद आज ख़त्म हो रही है। अब तक कम से कम आठ राज्य अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।
कोरोना वायरस पर स्थिति और लॉकडाउन बढ़ाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ही चार घंटे तक मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये बातचीत की थी। तब रिपोर्टों में कहा गया था कि इस दौरान केंद्र व लगभग 13 राज्यों ने लॉकडाउन को 2 हफ़्ते और बढ़ाये जाने पर सहमति जताई थी।
अब भी कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को ही 24 घंटे में 1211 नये मामले आए हैं और 31 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, देश में कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़कर 10,363 हो गए हैं। 339 लोगों की मौत हो गई है। हालाँकि 1035 लोग पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।
अपनी राय बतायें