कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग में कुछ दिन पहले देश भर में ‘भीलवाड़ा मॉडल’ की जोरदार चर्चा हुई थी। लेकिन राजस्थान सरकार को अब इस मॉडल को अपने ही राज्य के दूसरे हिस्से में लागू करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यह जगह है जयपुर का रामगंज इलाक़ा। जयपुर में बीते कुछ दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। 9 अप्रैल को जयपुर में वायरस से 168 लोग संक्रमित थे जबकि 13 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 370 हो गयी है।