लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर बीते साल तनातनी और हाथापाई में दोनों तरफ के सैनिकों के मारे जाने के बाद हालांकि दोनों पक्षों ने अपने-अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है, पर सीमा अभी भी सामान्य नहीं हुई है। चीन की निगाहें लद्दाख पर टिकी हुई हैं और उसकी मंशा सीमा पर बड़े सैन्य जमावड़े और सैन्य संघर्ष की है।