पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाने की सलाह पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने काफी खरीखोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री राज्यों को उकसाए नहीं। हमें उन लोगों से किसी सलाह की जरूरत नहीं है जो खुद इतना खराब प्रदर्शन (गवर्वेंस) कर रहे हैं। एनडीटीवी को दिए गए एक इंटरव्यू में तमिलनाडु के इस मंत्री ने एक्साइज ड्यूटी पर निर्मला सीतारमण के पूरे भाषण को एक पाखंड बताया है।
पेट्रोल-डीजलः निर्मला की सलाह पर तमिलनाडु ने कहा-पाखंड मत करो
- देश
- |
- |
- 24 May, 2022
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष शासित राज्यों को सलाह दी कि वो अपना वैट घटाकर उपभोक्ताओं को राहत दें। इस पर तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने बहुत करारा जवाब दिया है। उन्होंने निर्मला के पूरे बयान को पाखंड बताया।
