पटना-दिल्ली स्पाइसजेट की फ्लाइट (बोइंग 737-800) में रविवार को उड़ान भरने के आग लग गई। इसके बाद विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के इंजन में आग लग गई और सबसे पहले स्थानीय लोगों की नजर इस पर पड़ी। डीजीसीए ने कहा कि विमान एक पक्षी की चपेट में आ गया और एक इंजन बंद हो गया। विमान में 180 से अधिक यात्री सवार थे और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।