अग्निपथ योजना को कामयाब बनाने के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है। सेना की ओर से रविवार दोपहर को लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कई खास घोषणाएं कीं। प्रमुख घोषणा में कहा गया है कि अगर कोई अग्विवीर देश पर जान कुर्बान करता है तो उसके परिवार को एक करोड़ रुपये सरकार देगी। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि सेना में अब पहले जैसी रेगुलर भर्ती नहीं होगी। यानी अब अग्निपथ के जरिए ही सेना में जवान भर्ती होंगे।