संसद का शीतकालीन सत्र पूरी तरह हंगामे और शोरगुल के नाम रहा। इस सत्र में विपक्षी सांसदों के निलंबन और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेर लिया और इस वजह से संसद के दोनों सदनों में हंगामा होता रहा। लेकिन सरकार इन दोनों ही मुद्दों पर दबाव में आती नहीं दिखी और वह अपने रूख़ पर अड़ी रही। हंगामे के बीच ही चुनाव सुधार से जुड़े विधेयक को भी सरकार ने दोनों सदनों में पास करा लिया।
हंगामे-शोरगुल के नाम रहा शीतकालीन सत्र, संसद अनिश्चित काल के लिए स्थगित
- देश
- |
- 22 Dec, 2021
शीतकालीन सत्र में विपक्षी सांसदों के निलंबन और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेर लिया और इस वजह से संसद के दोनों सदनों में हंगामा होता रहा।

बुधवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, इन्हें अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।